लॉक डाउन के दौरान विभिन्न परिस्थितियों में तमाम लोगों की असमय हुई मौत पर समर्थ किसान पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

Share:

समर्थ किसान पार्टी ने लॉक डाउन के दौरान विभिन्न परिस्थितियों में तमाम लोगों की असमय हुईं मौतों पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उन मृतात्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पार्टी नेता अजय सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि हमें दुर्घटना और इलाज के अभाव में असामयिक मृत्यु को प्राप्त हुए तमाम लोगों की अचानक हुई मौत पर गहरा दुख है। वे सब हमारे भारतवासी थे जिन्हें अचानक से लॉक डाउन लगने के कारण तमाम परेशानियों से गुजरना पड़ा जिसके चलते उन लोगों की मौत हुई। हम उन मृतात्माओं की असामयिक मौत पर दुख व्यक्त करते हैं और ईश्वर से कामना करते हैं कि ईश्वर उनके परिजनों को इस संकट को सहने की शक्ति प्रदान करे।अजय सोनी ने कहा कि विशेषकर पैदल चल रहे गरीब प्रवासी मजदूरों की दुर्घटनाओं एवं तमाम लोगों की इलाज के अभाव में अचानक से हुई असमयिक मृत्यु देश की अपूरणीय क्षति है। जिन लोगों के उपर देश के निर्माण का असली जिम्मा है और जो मेहनतकश लोग देश का निर्माण कर रहे हैं, उनके साथ देश के जिम्मेदार लोग सौतेलेपन का व्यवहार किए, जिसके कारण उन मेहनतकश लोगों की असमय मृत्यु हुई जो कि निंदनीय है। अजय सोनी ने कहा कि जब तक देश में गरीबों के साथ सौतेलेपन का व्यवहार होता रहेगा, देश तब तक सही मायने में आत्मनिर्भर नहीं हो पाएगा।

पार्टी नेता अजय सोनी ने इन गरीब लोगों की असामायिक हुई मौतो पर अन्य दलों की चुप्पी पर आश्चर्य करते हुए कहा कि अगर इतनी मौतें अमीर लोगों की होती तो सरकारी तंत्र हिल गया होता और तमाम राजनीतिक दल कोरोना के बीच आज सड़क पर उतरकर आंदोलन करते होते। अजय सोनी ने देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, श्रम मंत्री, सर्वोच्च न्यायालय, मानवाधिकार संस्थाओं आदि की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ऐसे ही गरीबों, मजदूरों की मौतों पर देश के जिम्मेदार लोग चुप रहे तो गरीबों, मजदूरों का इन जिम्मेदार लोगों से विश्वास उठ जाएगा। अजय सोनी ने इस अवसर पर मृतक और घायल लोगों के परिजनों की अनदेखी पर केंद्र और राज्य सरकारों को गरीब विरोधी करार देते हुए कहा कि सरकारे जान बूझकर गरीबों को उनके हाल पर मरने को छोड़ देती हैं और गरीब अकारण असामयिक मौतों का शिकार हो जाता है। अजय सोनी ने मृतक के परिजनों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों से तत्काल 10 लाख रुपए के मुआवजे एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की एवं घायलों के इलाज एवं उनके परिजनों को रू 2 लाख प्रदान करने की मांग की।

मनोज करवरिया मो० 6387244837


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *