प्रयागराज: सिविल डिफेंस के द्वारा चिन्हित मजदूर परिवारों को आगाज़ फाउंडेशन ने पहुंचाई खाद्य पदार्थ राहत सामग्री
प्रयागराज, कालिंदीपुरम क्षेत्र में सिविल डिफेंस के द्वारा वह मजदूर परिवार चिन्हित किए गए जो कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन की वजह से अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं। ऐसे में इन परिवारों के सभी रोजगार बंद होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है ।
उनके पास अब दो वक्त के भोजन की भी व्यवस्था नहीं है ऐसे मे सिविल डिफेंस के डिविजन वार्डन महेन्द्र सक्सेना जी के नेतृत्व मे प्रशांत नाथ, राम निवास राव एवं अरूण मिश्रा ने इन मजदूरों परिवारो की एक सूची तैयार कर प्रयागराज शहर की आगाज़ फाउंडेशन के द्वारा इन मजदूर परिवारों को खाद्य पदार्थ सामग्री के पैकेट वितरण कराएं जिसमे चावल, दाल, चीनी, आटा, आलू, प्याज, नमक व मसाले का पैकेट तथा राहत सामग्री पाने वाले परिवारों में कुछ मजदूर परिवार पश्चिम बंगाल से एवं कुछ मजदूर परिवार सोनभद्र एवं आसपास के इलाकों से थे।
जहाँ आगाज़ फाउंडेशन लाॅक डाउन के दौरान प्रतिदिन शहर के अलग अलग क्षेत्रों जरूरतमंद लोगो को खाद्य पदार्थ राहत सामग्री का वितरण कर रही है वही सिविल डिफेंस के लोगों भी निस्वार्थ भाव से शहर में लाॅक डाउन के दौरान अपना पूर्ण सहयोग प्रशासन को दे रहे हैं एवं लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक कर रहें हैं । राहत सामग्री वितरण के दौरान आगाज़ फाउंडेशन के सचिव सुदीपा मित्रा, कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार बनर्जी, बीना मिश्रा,समर चटर्जी मौजूद रहें ।