एडीएम सिटी श्री अशोक कुमार कनौजिया के अनुसार कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़त की ओर हैं। होली का त्योहार अब करीब है । बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ की आशंका को देखते हुए धारा 144 को लागू किया गया है । यह निश्चय किया गया है की कोविड गाइडलाइन के तहत सभी को मास्क पहनना व सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है । त्योहार के समय यदि कोई कार्यक्रम आयोजित किए जाए तो उसके लिए सम्बन्धित मजिस्ट्रेट से अनुमति लेना अनिवार्य है । और यह साफ किया गया है की इन कार्यक्रमों में दस साल की उम्र से कम के बच्चे और साठ साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति शामिल नहीं हो सकेंगे । दूसरे राज्यों से घर लौट रहे लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिया गए हैं।