ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़: सड़क हादसे में डाॅक्टर की मौत
प्रतापगढ़ में तैनात डॉ. सत्यनारायण की फाफामऊ में सड़क हादसे में मौत।डॉक्टर की बाइक को टक्कर मारने वाला बस चालक गाड़ी लेकर फरार। हिम्मतगंज निवासी डॉ. सत्यनारायण (54 वर्ष) प्रतापगढ़ के मानधाता सीएचसी में तैनात थे। शुक्रवार की सुबह बाइक से वह सीएचसी जाते समय मलाक हरहर, फाफामऊ हुआ हादसा।
सौरभ सिंह सोमवंशी (पत्रकार)