झारखंड से रोहिंगिया और बांग्लादेशी घुसपैठीयों को चिन्हित कर सरकार उस पर कार्रवाई करे : संजय पोद्दार

Share:

डाॅ अजय ओझा।

राज्य में शांति बहाल करनी है तो यह कदम उठाने होंगे ।

रांची, 20 अप्रैल । श्री महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार ने झारखंड में अवेध रुप से रह रहे रोहिगिया एवं बांग्लादेशी घुसपैठिए को चिन्हित कर उस पर अविलंब कारवाई करने की मांग की है । झारखंड में लगातार घुसपैठ बड़े पैमाने पर पैर पसार रहे हैं और झारखंड के लगभग सभी जिलों में बड़ी संख्या में यह अवैध रुप से रह रहे हैं। साथ ही झारखंड के अमन और शांति को भी भंग कर रहे हैं संप्रदायक माहौल को तो खराब कर ही रहे हैं राज्य में अब अपराधिक गतिविधियां, चोरी, छीनतय, या अन्य क्राइम में भी इनका अहम भूमिका होने लगा है ,जो झारखंड के हित के लिए अच्छी बात नहीं है। झारखंड के कुछ राजनीतिक पार्टियां खासकर संथाल परगना में वोट बैंक के राजनीति के कारण इन्हे संरक्षण प्राप्त है परंतु जरा वैसे पार्टियां सोचे आज से 10 /15 साल पूर्व क्या इनके बिना सांसद और विधायक नहीं बने आज इन्हे संरक्षण क्यों घुसपैठीयो के कारण आपसी भाईचारे भी खत्म हो रहे हैं झारखंड गंगा जमुना तहजीब के लिए जाना जाता रहा है। परंतु आज घुसपैठीयों के कारण इन तहजीब वाले लोगों के बीच प्रश्नचिंह खड़ा कर दिया है ,जो दशको पुरानी संबंधों में दरार पैदा कर रही है, राजनीति अपनी जगह है परंतु मानवता और इंसानियत पहले आता है ।

मंडल राज्य सरकार से मांग करती है कि झारखंड में अमन और शांति भाईचारा जो दशको से चला आ रहा है उसे कायम करना है तो वैसे घुसपैठीयो को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करें और वैसे जिले जहां बड़े पैमाने पर वैसे लोग को बसने का काम करा रहे हैं उन्हें भी चिन्हित किया जाय और ऐसे लोगों को मिलने वाली सारी सुविधा खत्म की जाए ऐसे लोग हमारे यहां के लोगों का हक मार रहे हैं।


Share: