प्रतापगढ़ न्यूज़ : जंमीनी विवाद अधिवक्ताओं के दो गुट हुए आमने सामने

Share:

राहुल शर्मा।

प्रतापगढ़ । जंमीनी विवाद को लेकर सदर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं का दो गुट हुआ मामूली कहासुनी को लेकर हुआ आमने सामने । लेखपाल प्रदीप दुबे का कारनामा चचेरे भाई अशोक दुबे की जमीन को हड़पने की नीयत से कराया अधिवक्ताओ में विवाद और अधिवक्ताओं के खिलाफ लिखवा दिया गंभीर धाराओं में फर्जी और मनगढ़ंत मुकदमा । तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने जड़ा ताला और कर दी हड़ताल। आखिर कब होगी भ्र्ष्टाचार में संलिप्त लेखपाल प्रदीप दुबे के खिलाफ कार्यवाही। मामूली कहासुनी में आजकल लिखवाई जाती है झूठी और मनगढ़ंत ऍफ़ आई आर। सूत्रों की माने तो प्रदीप दुबे लेखपाल तमाम भ्रष्टाचार में काफी समय से रहा है संलिप्त लेकिन ऊँचे रसूख चलते नहीं हो पाती कार्यवाही।


Share: