आगामी त्यौहार के मद्देनजर एवं शारदी नवरात्रि के पावन पर्व को देखते हुए किए पैदल मार्च

Share:

डीके यादव।
प्रयागराज। थाना फाफामऊ के प्रभारी अशीष सिंह सिसोदिया क्षेत्र के विभिन्न कस्बों और मार्केट मे किए पैदल फ्लैग मार्च एवं राहगीरों से की पूछताछ। आप नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्र के आम नागरिकों से एवं व्यापारियों से थाना फाफामऊ की फोर्स ने फीड बैक लेते हुए नजर आए। प्रभारी फाफामऊ, पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट नजर आए ।

थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे औचक निरीक्षण करने व्यापारियों को एवं आम नागरिकों को थाना प्रभारी ने सुरक्षा का भरोसा एवं विश्वास दिलाया कहां की पुलिस आप लोगों के सुरक्षा के लिए 24 घंटा तत्पर है।

पैदल मार्च में यस. आई. सुशील कुमार, एस.आई. राजकुमार विनय कुमार, यस. आई. वरुण कुमार, यस. आई. विंद्रेश कुमार, हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल विक्रम सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार, ये सब जवानों ने पैदल फ्लैग मार्च किये।


Share: