प्रतापगढ़ न्यूज़ अपडेट : 86 बंदी कारागार से अन्तरिम जमानत पर हुए रिहा
प्रतापगढ़। कोरोना कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी के कारण सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गए निर्देशानुसार जिला कारागार में निरुद्ध सात साल तक की आपराधिक सजा वाले कुल 86 विचाराधीन बन्दियों को, अन्तरिम जमानत देते हुए आज तक लाक डाउन के दौरान जेल से रिहा किया जा चुका है । गत दिवस तक कुल 84 बन्दी रिहा किये गए थे । आज श्री संतोष कुमार तिवारी अपर जिला जज / स्पेशल जज ( एस सी एस टी एक्ट) ने 02 विचाराधीन बंदियों के अन्तरिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जेल से रिहा करने का आदेश जेल अधीक्षक को दिया ।