वैश्विक महामारी से बचाव में वरदान बनी नगरपालिका कर्वी की संक्रमणरोधी सुरंग
– कोरोना संक्रमणरोधी ‘सुरंग’ में सेनेटाइज हो रहे वीर योद्धा
चित्रकूट, 11 अप्रैल (हि.स.)। आम जनमानस को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए चित्रकूट धाम नगर पालिका परिषद कर्वी द्वारा बनाई गई संक्रमणरोधी सुरंग वरदान साबित हो रही है। अपनी जान की परवाह किये बगैर जनता को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए घरों से बाहर ड्यूटी पर मुस्तैद रहने वाले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा स्वच्छता प्रहरी इस संक्रमणरोधी सुरंग पर जाकर खुद को सेनेटाइज कर रहे है।
डीएम शेषमणि पांडेय और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने भी नगर पालिका की इस पहल की सराहना की है। शनिवार को क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव ने भी कोरोना लॉक डाउन में लगी टीम के साथ सुरंग में घुस कर सेनेटाइज किया। पूरी दुनिया में कहर बरपाने के बाद कोरोना वायरस भारत में महामारी का रूप लेता जा रहा है। महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। इस माहमारी के खिलाफ जारी लड़ाई में पूरा देश शासन-प्रशासन के साथ खड़ा है। वही बुंदेलखंड के सबसे पिछड़े जिले चित्रकूट की कर्वी नगरपालिका परिषद द्वारा विदेशी तकनीकि से शहर में बनाई गई संक्रमणरोधी सुरंग चर्चा का विषय बनी हुई है।
नगर पालिका के चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता और अधिशाषी अधिकारी नरेन्द्र मोहन मिश्र के निर्देशन में तैयार की गई इस संक्रमण रोधी सुरंग का सर्वाधिक लाभ कोरोना योद्धा बनकर आमजनमानस के लिए सड़को पर तैनात रहकर दिन -रात डियूटी करने वाले पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों और स्वच्छता प्रहरियो को मिल रहा है। इस संक्रमण रोधी सुरंग को सुचारु रूप से संचालन का दायित्व पालिका के अवर अभियंता सुरेंद्र कुमार मिश्रा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार, वरिष्ठ लिपिक कर्मोत्तम सिंह, सुभाष गुप्ता, प्रवीण श्रीवास्तव, अशरफ बाबू, ज्ञान चन्द्र गुप्ता आदि बाखूबी निभा रहा हैं।
पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि नगर पालिका कर्वी द्वारा हर व्यक्ति को सेनिटाइज करने के लिये कोरोना संक्रमणरोधी सुरंग का निर्माण किया गया है। कहा कि जल्द शहर के ट्राफिक चैराहा, बसस्टैण्ड आदि स्थानों पर भी इस तरह की संक्रमण रोधी सुरंग बनाई जायेगी। सभी अधिकारी, कर्मचारी, चिकित्सक, सफाई कर्मी, मीडिया के साथी इस तकनीक से अपने को सेनेटाइज कर कूरना वायरस से सुरक्षित महसूस कर रहे है।
नगर पालिका के ईओ नरेंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि कोरोना महामारी से आमजनमानस को बचाने के लिए नगर पालिका बड़ी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। रोजाना कर्मचारियों के माध्यम से गरीबों के घरों में भोजन के पैकेट दोनों मीटिंग भेजवाते हैं। कोई भी व्यक्ति नगर पालिका क्षेत्र में भूंखा नहीं रहेगा। इसके लिये नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में हम सभी संकल्पित हैं। हर गरीब मजदूर को भरपेट भोजन गुणवत्ता के साथ दिया जा रहा है। इस समय लगभग साढे तीन हजार लोगों को दोनों मीटिंग भोजन बन कर जा रहा है। उधर नगर पालिका द्वारा साफ-सफाई और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी जोरदारी के साथ किया जा रहा है। नगर पालिका की सेवाओं को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी सराहा है।
नगर क्षेत्र की साफ-सफाई, गरीबों को भोजन सुलभ कराने एवं संक्रमण रोधी सुरंग के संचालन में सफाई निरीक्षक कमलाकान्त शुक्ला, लालबहादुर सरोज, प्रधान लिपिक कर्मोत्तम सिंह, सुभाष गुप्ता, प्रवीण श्रीवास्तव, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार, दीपक, सोनू मिश्रा, संजय गुप्ता, शहजादे, गौरव, अंकित, मो0 हलीम, दीपक सिंह, फैजल, कुलदीप, रवि, हसीना, यशोदा, रनिया, शांतिदेवी, कमला देवी आदि सभी का सराहनीय योगदान हैं।
शनिवार को क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव ने पुरानी कोतवाली के पास कोरोना लॉक डाउन डियूटी पर मुस्तैद जवानों के साथ संक्रमण रोधी सुरंग में जाकर सेनेटाइज किया। उन्होंने नगर पालिका की इस व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि संक्रमण रोधी सुरंग से कोरोना योद्धाओं को कोरोना से बचाव में मद्द मिलेगी।