पौड़ी जिले को मिली कोरोना पर विजय
पौड़ी, 14 अप्रैल (हि.स.)। जनपद पौड़ी देश के उन 25 जिलों में शामिल है, जिसने कोरोना पर विजय हासिल की है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा है कि यह जिले के सभी लोगों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। इस युद्ध में जुटे सभी लोगों का प्रयास होना चाहिए कि यह जीत निरतंर बनी रहे।
उन्होंने कहा कि इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इस अभियान में सभी लोगों से सहयोग की अपील की है। साथ ही इस उपलब्धि का श्रेय स्थानीय लोगों और सभी विभागों को दिया है।
स्थानीय निवासी महेश प्रसाद, दिनेश तोपवाल, राधिका राणा आदि का कहना है कि कोरोन संक्रमण को फैलने से रोकने में जिला प्रशासन ने बेहतरीन मुस्तैदी दिखाई है। जिला प्रशासन के कुशल प्रबंधन का ही परिणाम है कि जनपद ने कोरोना संक्रमण पर विजय पाई है।
उल्लेखनीय है कि जिले में स्पेन से आया दुगड्डा निवासी एक युवक कोरोना संक्रमित मिला था। वह उपचार के बाद ठीक हो चुका है। उसके बाद अभी तक जनपद में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि जिले के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में विदेशी नागरिकों की मौजूदगी से लोग चिंतित हैं।