संघ द्वारा देश में पहली बार लगाया गया ई-बाल शिविर

Share:

नारनौल, 14 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा देश में पहली बार लगाया गया ई-बाल शिविर का मंगलवार को प्रांत प्रचारक विजय के ई-उदबोधन के साथ समापन हुआ।
उन्होंने कहा कि संघ द्वारा ई-बाल शिविर का आयोजन पहली बार किया गया है। प्रांत में लगे इस शिविर का संचालन बहुत अच्छा व सफल रहा है। उन्होंने कहा कि संघ का काम कभी बंद नहीं होता बल्कि परिस्थितियों के अनुसार चलता रहता है। इस बाल शिविर से प्रांत के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत कुछ सिखने को मिला है, बच्चों ने अनेक प्रकार के संकल्प लिये है जिनमें घर के काम में माता-पिता का हाथ बंटवाना, तली व गर्म मसाले के पदार्थों का कम सेवन करना आदि मुख्य हैं। इस शिविर से सीख लेकर भविष्य में भी संघ प्रांत में सफलतापूर्वक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
उन्होंने इस ई-बाल शिविर का संचालन व सफल बनाने में लगे सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।
90 नगरों व 122 खंडों से 3516 प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया :
प्रांत बाल कार्य प्रमुख एवं संघ के वरिष्ठ प्रचारक भूषणजी ने बताया कि यह शिविर 11 अप्रैल को प्रात: 8 बजे से आरंभ होकर 14 अप्रैल दोपहर 12-30 बजे तक रहा।
उन्होंने बताया कि इस ई-बाल शिविर में प्रांत के 90 नगरों व 122 खंडों से 3516 प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया। शिविर में 11 प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें लगभग 2500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिला महेंद्रगढ से 56 प्रतिभागी रहे।

ओलंपिक विजेता योगेश्वरदत्त ने की प्रशंसा :
समापन सत्र में ओलंपिक विजेता योगेश्वरदत्त मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों का उत्साह बढाते हुए कहा कि संघ पूरे समाज के साथ-साथ बच्चों का भी विशेष रूप से ध्यान रखता है।
ओलंपिक विजेता योगेश्वरदत्त ने कहा कि संघ द्वारा लगाये गये इस ई-बाल शिविर की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *