केंद्र ने दिल्ली सरकार की नयी राशन स्कीम को शुरू होने से रोका

Share:

जयति भट्टाचार्य।
केंद्र सरकार ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने घर घर राशन स्कीम के लिए केंद्र से स्वीकृति नहीं ली थी। अतः केंद्र सरकार ने इस पर रोक लगा दी। इस स्कीम के तहत लाभार्थियों को घर पर पैक्ड आटा औैर चावल पहुंचाना था।
इस स्कीम की घोषणा ’मुख्य मंत्री घर घर राशन योजना’ के नाम सेे हुई थी। राष्ट्रीय खाद्य सुुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बीस फरवरी को सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी की थी। इस योेजना के द्वारा 72 लाख लोगों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य था।
केंद्र सरकार चिंतित है कि इस योजना के लागू हो जाने से राशन कार्ड धारकों को अनाज औैर आवश्यक वस्तुएं केंद्रीय कानून के तहत तय किए गए कीमत से ऊंचे दामें पर खरीदनी पड़ेगी। केेजरीवाल सरकार ने लाॅकडाउन के कारण यह फैसला किया था।


Share: