पति पत्नी के विवाद को सुलझाया थाना उमरी बेगमगंज की पुलिस

Share:

अतुल श्रीवास्तव ,अमित कुमार गर्ग।
मामूली विवाद को लेकर पत्नी पति से नाराज होकर चली गई अपने मायके थाना उमरी बेगमगंज की पहल से दोनों परिवारों में बन गया सामंजस्य और श्री मति ममता शर्मा पत्नी देवी शर्मा निवासी मरगूरपुर थाना उमरी बेगमगंज विगत 6 माह से अपने पति से विवाद कर अपने पिता के घर तरबगंज चली गयी थी।थानाउमरिबेगमगंज के महिला हेल्प डेक्स की म.आ.नीलम सिहं के अथक प्रयास एवं उचित काउन्सलिंग से दोनों पति पत्नी एक साथ रहने को तैयार होगये।महिला आ.द्वारा ममता शर्मा को उसके पति देवी शर्मा के घर मरगूरपुर थानाउमरिबेगमगंज की पुलिस के साथ ले जाकर हिदायत कर शान्ति पुर्वक जीवनयापन करने निर्देश दिया। दोनों के परिजनों ने उमरिवेगमग़ंज महिला आ. सहित गोन्डा पुलिस को धन्यवाद दिया।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *