अतीक के करीबी इमरान की याचिका खारिज
प्रयागराज: 25 हज़ार का इनामी इमरान ने अरेस्ट स्टे के लिए दाखिल की थी याचिका पर कोर्ट ने पर्याप्त आधार न होने पर खारिज की याचिका। सीबीआई को भी है इमरान की तलाश। इमरान, देवरिया जेल में बिल्डर मोहित जायसवाल को पीटने के मामले में भी है आरोपी। जस्टिस पंकज नकवी और जस्टिस विवेक अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने दिया आदेश।