एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने विधान परिषद के चुनाव में अजय सिंह को दिया अपना समर्थन
सुल्तानपुर(सौरभ सोमवंशी)।
एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपना समर्थन विधान परिषद के हो रहे चुनाव में अपना समर्थन अजय प्रताप सिंह को दिया है। कहा है कि सम्मानित शिक्षक साथियों राजनीति मेरे लिए धर्म है। धर्म के निर्वहन के लिए शिक्षकों एवं प्रतिभाशाली नौजवानों के हित के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष का जो प्रतिमान कायम किया हूं, शायद ही उस प्रतिमान को कोई छू सके। हमारे संघर्ष की आपके प्रति प्रतिबद्धता की सीमा तक है, इसे आप समझ सकते हैं। जिंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ रहा हूं। गंभीर रूप से घायल हूं, फिर भी मैंने प्रतिभाशाली नौजवानों और शिक्षकों के संघर्ष को नहीं छोड़ा हूं। कभी-कभी शिक्षकों के हित के लिए प्रतिभाशाली नौजवानों के हित के लिए सत्ता प्रतिष्ठान से भी दो दो हाथ करना पड़ा तो भी मैं पीछे नहीं हटा। विधान परिषद के चुनाव में वित्तविहीन शिक्षक महासंघ के महामंत्री अजय सिंह हमारे उम्मीदवार हैं। उन्हें वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जगदीश पाण्डेय ठकुराई गुट का भी समर्थन/आशीर्वाद मिला है। मैं आप सभी से प्रार्थना करता हूं की मैंने आज तक सदन में जो आवाज उठाई, बिना किसी भेदभाव के माध्यमिक शिक्षकों वित्तविहीन शिक्षकों और मदरसा शिक्षकों के हित में जो संघर्ष मैंने किया है, किसी दूसरे के बस की बात नहीं है। मेरी आप सभी से विनम्र प्रार्थना है कि संघर्ष की यह परंपरा आगे बढ़ती रहे। लोकहित में जनता की आवाज,शिक्षकों की आवाज,नौजवानों की आवाज बुलंद होती रहे। जिन लोगों को मेरा संघर्ष पसंद है जो मुझसे मोहब्बत करते हैं, ऐसे साथियों से अपील है की एक दिसंबर को होने वाले शिक्षक विधान परिषद के चुनाव में अजय सिंह को अपना सहयोग समर्थन आशीर्वाद प्रदान कर उनके नाम के आगे रोमन में एक लिखकर प्रथम वरीयता के भारी मतों से जिताए।