समर्पित द्वारा “सुने छत्रपति शिवाजी “का मंचन

Share:

मनीष कपूर।

समर्पित (साहित्यिक,सांस्कृतिक एवम सामाजिक )संस्था की तरफ से विजय पंडित द्वारा लिखित नाटक “सुने छत्रपति शिवाजी ” का मंचन स्टूडियो थिएटर मुट्ठीगंज में किया गया नाटक में दिखाया गया कि शिवा जी राज्याभिषेक हो जाने के बाद उन्होंने अपनी बुद्धि कौशल से एक अनुशासित सेना बनाकर प्रगतिशील प्रशासन प्रदान किया और अपनी गोरिल्ला युद्धनीति के जरिए वो हर युद्ध में विजय प्राप्त किया और वो इसके जनक कहलाए शिवा जी महिलाओं का बहुत आदर सम्मान करते थे तथा उनका आदेश जिसने नहीं माना उनको कठोर दंड मिला क्योंकि उनका मानना था कि वो हर महिला में अपनी राज माता जीजा बाई को देखते है और उनके साथ भी वही व्यवहार हो जो राज माता के साथ होता है शिवा जी के जीवन में उनकी राज माता का बहुत प्रभाव था वो उनसे ही युद्धनीति एवम राजनीति की बारीकियो को सीखा और औरंगजेब समेत कई मुगलों से युद्ध करते हुए पश्चिम महाराष्ट्र में प्राचीन हिंदू प्रथाओं और शिष्टाचार को पुनर्जीवित कर मराठी एवम संस्कृत को राजभाषा बनाया और स्वतंत्र हिंदू राष्ट्र की स्थापना की मुख्य किरदार में शिवा जी संजू साहू, पेशवा सुधीर सिन्हा, मंत्री सत्यम मिश्रा सेनापति रूपेश कुमार, कल्याण का सेनापति बब्बन यादव, साकूजी जगदीश गौड़, सैनिक मनीष कपूर,ऋषभ उपाध्याय, मुस्लिम महिला प्रिंसू, आयुष, अनुज, गोपाल कुशवाहा इत्यादि रहे। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से हुआ।


Share: