अमिताभ बच्चन ने दो बच्चों को गोद लिया

Share:

जयति भट्टाचार्य।
अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया हैै कि वैश्विक महामारी के चलते अनाथ हुए दो बच्चों को उन्होंने गोद लिया है। उन्होंने यह खुलासा तब किया जब उनके परिवार को कोविड महामारी से जूझ रहे देश की सहायता न करने के लिए आलोचना सुननी पड़ी। उन्होंने बताया कि परिवार को कितनी अप्रिय औैर नफरत भरी टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका परिवार सदियों से सहायता एवं मानवीय कार्यों में लगा है पर वह इसकी घोषणा नहीं करते।

“जिस अनाथालय को मैैने दोनोें बच्चों की देख भाल के लिए अधिकृत किया हैै वहां उनका देख भाल प्रारंभ हो चुका है। स्थानीय सरकार की बच्चों को गोेद लेने की कार्यविधि की औपचारिक प्रक्रिया होती है औैर उन्होंने उन दो बच्चों की पहचान कर ली हैै जिन्होंने कोरोना वायरस से अपने माता पिता को खोया है। हैदराबाद अनाथालय के लिए कल तक हमें नाम मिल जाएंगे और उन्हें मुफ्त रहने खाने की सुविधा के साथ पहली कक्षा से दसवीं तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। यदि उन दोनों में से कोई श्रेष्ठ निकलता है तो इन्हीं परिस्थितियों में उनके उच्च शिक्षा पर विचार किया जाएगा।”

दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंध समिति के अध्यक्ष, मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि कोेविड केयर सेेंटर के लिए अमिताभ बच्चन नेे 2 करोड़ रूपए का उदार योगदान दिया हैै। अमिताभ ने बताया कि उन्होंने विदेशों से 20 वेंटिलेटर खरीदे हैं। “10 वेंटिलेटरों की पहली खेप मुंबई पहुंच चुकी है औैर कस्टमस् क्लीयरेेंस का इंतजार कर रही है। इसकी सप्लाई करने वाली एजेेंसी बुधवार तक इसकी डिलीवरी कर देगी। बीएमसी और मेेरे द्वारा निर्धारित 4 म्युनिसिपल अस्पताल को 6 में से 4 तो चाहिए ही। शेष दस 25 तारीख तक पहुंच जाएंगेे औैर मेरे द्वारा निर्धारित अस्पतालों औैर केयर सेंटरों में वितरित किये जाएंगे।”

अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया कि उन्होंने विदेश से आक्सीजन कनसेंसट्रेटर्स खरीदा है। पोलैंड की मान्यता प्राप्त कंपनी से 50 पन्द्रह मई को दिल्ली पहुंच जाएंगे, शेष 150 तैयार करने वालेे अन्य एजेेंटोें द्वारा 23 मई तक आ जाएंगे। उन्होंने लिखा कि मैैं उम्मीद करता हूं कि जिन स्थानों पर मैंने केयर सेंटर बनवाए हैं वह इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

अमिताभ ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी मां की याद में एक डायगनेस्टिेक सेटर बनवाया है जोे अब कम कीमत पर चालू है। उन्होंनेे मुंबई के नानावती अस्पताल में भी दान दिया है। इसके अलावा उन्होंने जूूहू में 20-25 बेड का कोविड केयर सेंटर खोेलने में भी मदद की । वह कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट इत्यादि भी उपलब्ध कराते हैैं।


Share: