फूलपुर प्रतापपुर रोड बनी तलैया।

Share:

उर्मिला शर्मा।

फूलपुर। चुनावी माहौल में जहां सरकार विकास के पिटारे खोले बैठी है। वही लोक निर्माण विभाग खंड 3 व खंड-4 की फूलपुर क्षेत्र की सड़के चाहे प्रयागराज गोरखपुर, फूलपुर, वारी हडिया, फूलपुर सिकंदरा, फूलपुर मुबारकपुर, सभी पर बड़े-बड़े जानलेवा पानी से लबालब भरे गड्ढे के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

सरकार और सरकारी तंत्र दोनों इस समस्या से आंख मूंदे बैठे हैं। पिछले दिनों सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सहसों दौरे पर प्रयागराज गोरखपुर मार्ग पर सहसो के आसपास पेंटिंग कार्य कराया गया था‌। बाकी समस्त सड़के मौत को दावत दे रही हैं।


Share: