दवा लेकर घर लौट रहे वाहन का टायर फटने से वाहन पलटा चालक गभ्मीर रुप से घायल।
अमित कुमार गर्ग।
पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाया ।
आधे घंटे लगा रहा सड़क पर जाम।
गोण्डा।थाना कोतवाली देहात क्षेत्र पुलिस चौकी सालपुर अन्तर्गत गोण्डा उतरौला मुख्य सड़क मार्ग स्थित महादेवा गांव के पास गोण्डा से दवा लेकर घर लौट रहे स्कार्पियो वाहन का अचानक अगला टायर फटने से वाहन अन्यन्त्रित होकर लुढक गया जिससे वाहन चालक गभ्मीर रुप से घायल हो गया जिससे पुलिस ने इलाज के लिए भेजवाया जिला अस्पताल।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर जनपद के शंकर पुर पचपेड़वा निवासी रियाज अहमद पुत्र मो सफीक अपने परिजनों के साथ दवा करने गोण्डा किसी डाक्टर के पास आया था दवा कराकर अपने घर लौटते समय उक्त घटना स्थल पर पहुंचते ही वाहन का अगला टायर तेज आवाज के साथ फट गया जिससे वाहन अन्यन्त्रित होकर एक तरफ लुढक गया।जिससे चालक को गंभीर चोटे आई। अचानक धमाके से लोग सहम गए और घटना स्थल की ओर दौडे देखने पर उक्त घटना की जानकारी पुलिस को दी ।साथ ही साथ दोनों तरफ से आवागमन रुक गया। पुलिस ने पहुंचते प्रथम घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया कड़ी मस्कतके बाद लगभग आधे घंटे में हटा जाम तब जाकर बहाल हुआ आवागमन।चौकी प्रभारी कामेश्वर राय ने बताया सिर्फ वाहन चालक को अधिक चोटे आई है जिसे अस्पताल भेजवाया दिया गया है। भगवान की कृपा से वाहन में बैठे अन्य लोगों को खरोच तक नहीं आई। जिन्हें उनके घर भेजवा दिया गया है।