अवैध चल रही क्लिनिको का किया औचक निरीक्षण

Share:

उर्मिला शर्मा।

बहरिया । क्षेत्र में चल रहे प्राइवेट नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरेश कुमार वर्मा। क्षेत्र में संचालित किए जा रहे प्राइवेट नर्सिंग होमो में विभिन्न प्रकार की अनियमिताओं की शिकायतो के चलते बृहस्पतिवार के दिन बहरिया से लेकर दोनईया चौराहे तक लगभग आधा दर्जन प्राइवेट चल रहे नर्सिंग होमो एवं क्लिनिको का निरीक्षण गहनता से किया। जिसमें दोनईया चौराहा स्थित सत्यम हॉस्पिटल एवं मैटरनिटी सेंटर का भी निरीक्षण किया। जिसमें डॉक्टर अमरेश कुमार वर्मा को कई खामियां मिली। पहला तो मौके पर कोई डॉक्टर ही नहीं मिले और हॉस्पिटल में किसी भी प्रकार की प्रशिक्षित नर्स या स्टाफ नहीं देखने को मिले तथा हॉस्पिटल में जगह जगह अंदर और बाहर गंदगी ही गंदगी देखने को मिली। जिससे डॉ अमरेश कुमार वर्मा ने हॉस्पिटल के संचालक डॉ अमरजीत यादव को कारण बताओ नोटिस देते हुए निर्देश दिया। कि दो दिनों के अंदर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए अवगत कराएं। वही बगल कुछ दूर स्थित यश पटेल नर्सिंग होम एवं रॉबिन चैरिटेबल सेवा संस्थान नर्सिंग होम में साफ सफाई एवं प्रशिक्षित स्टाफ डॉक्टर के साथ उपस्थित मिले।

डॉक्टर अमरेश कुमार बर्मा

डॉक्टर अमरेश कुमार बर्मा का बयान।

डॉ अमरेश कुमार वर्मा ने बताया कि हमारे क्षेत्र में जितने भी अवैध या अनियमित रूप से क्लीनिक एवं नर्सिंग होम फर्जी तरीके से चलते हुए मिलेंगे उनको बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Share: