संसदीय क्षेत्र में ही सोनिया के खिलाफ दी गई तहरीर
रायबरेली से विधान परिषद सदस्य और सोनिया गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ चुके दिनेश सिंह ने सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली कोतवाली में तहरीर दी है। उन्होंने अपनी तहरीर में कहा है कि सोनिया गांधी का वास्तविक नाम एंटोनियो माइनो है और उनके पिता का नाम स्टीफानो माइनो है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि सोनिया गांधी जो उनके खिलाफ रायबरेली लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी थी उन्होंने राजीव गांधी की पत्नी होने के आधार पर अनुच्छेद 5(3) के तहत भारत की नागरिकता प्राप्त की है। अपनी तहरीर में दिनेश सिंह ने कहा है कि सोनिया गांधी ने सिग्नेचर आप ग्रांटी में हस्ताक्षर के दौरान अपना नाम “एंटोनियो माइनो गांधी” लिखा। जिसमें माइनो पिता का सरनेम व गांधी पति का सरनेम है।
इस प्रकार से उनका पूरा नाम एंटोनियो माइनो गांधी है परंतु वो फर्जी तरीके से अपना नाम सोनिया गांधी बता कर देश में रह रही हैं और इसी नाम को उन्होंने वोटर लिस्ट में दर्ज करवाया और इसी नाम से वह भारत की लोकसभा की सदस्य हैं जो एक तरह का अपराध है क्योंकि सोनिया गांधी नाम उनको मां-बाप की वजह से मिला अथवा शैक्षिक योग्यता के आधार पर यह भी आज तक स्पष्ट नहीं है। ना ही सत्यापित भी किया गया है अतः एंटोनियो माइनो गांधी के ऊपर भारतीय दंड संहिता की धारा 416, 420 ,467 व 468 के अंतर्गत कार्यवाही की जाय।
सौरभ सिंह सोमवंशी