कटहुला गौसपुर के लोगों ने भूमाफिया के खिलाफ मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

Share:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शहर पश्चिमी विधानसभा स्थित कटहुला गौसपुर के लोगों ने उनकी ज़मीनों और घरों को बचाने की गुहार लगाई है। कटहुला में प्रदर्श‌न करते हुए पीड़ित लोगों ने बताया कि सत्ता-संरक्षणप्राप्त भूमाफ़िया उनके घरों और ज़मीनों में जबरन क़ब्ज़ा कर रहा है। दस साल से घर बनाकर रह रहे पीड़ित लोगों का कहना है कि उनके पास उनकी ज़मीनों और घरों की रजिस्ट्री और खतौनियाँ हैं, फिर भी भूमाफिया आए दिन राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ आकर डराते-धमकाते हुए उनकी बस्ती को अपनी ज़मीन बताने लगते हैं और जबरन पैमाइश कराने लगते हैं। बस्ती के लोगों से कई बार मारपीट की जा चुकी है और शिकायत करने पर भी शासन-प्रशासन के ज़िम्मेदार लोग निष्क्रिय हैं। लोगों का कहना है कि राजस्व विभाग के आला अधिकारी भी आतताइयों का समर्थन और संरक्षण कर रहे हैं, जिससे पूरी बस्ती भयभीत है। बस्ती के लोगों की माँग है कि मुख्यमंत्री जी को तत्काल विषय का संज्ञान लेना चाहिए और पीड़ितों को न्याय दिलाना चाहिए। फ़रियादियों का कहना है कि अगर उनके साथ न्याय न हुआ तो आन्दोलन को और तेज़ किया जाएगा।


Share: