राज्य में जाति, आय प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे हैं लाखों विद्यार्थी : संजय पोद्दार
डॉ अजय ओझा।
प्रखंडों में सरकार वैकल्पिक व्यवस्था करें।
रांची, 5 नवंबर । अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पोद्दार ने कहा राज्य में जाति,आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए लाखों बच्चे भटक रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री ने लगातार आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कर रहे हैं इसके बावजूद भी राज्य के लाखों विद्यार्थी की परेशानियां कम नहीं हो पा रही है हर जिले में लाखों लाख आवेदन पेंडिंग पड़े हुए हैं विद्यार्थी और अभिभावक परेशान है सरकार आपके द्वार में प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है लेकिन लोगों तक जानकारी नहीं मिल पाने के कारण वह भटक रहे हैं स्थानीय स्तर पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा रही है राजस्व कर्मचारी के मनमानी के कारण बच्चे परेशान हैं बहुत सारे जिलों में गरीब बच्चे विद्यालय में आवेदन किया सरकारी कर्मचारियों के जांच के बावजूद भी आवेदन पेंडिंग पड़े हुए हैं वहीं जो अपने इलाज के लिए बीमा पॉलिसी करआते हैं या फिर आवास योजना हो प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से जो जरुरतमंद लोगों को इलाज के लिए पैसे मिलते हैं आय प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण वंचित हो रहे हैं बच्चों का एडमिशन नहीं हो पा रहा हैं नौकरियों के नियुक्ति में इन प्रमाण पत्रों की जरूरत पड़ती है वह नहीं बन पा रहा है राज्य के सभी जिलो में सभी प्रखंड में लाखों की संख्या में आय प्रमाण पत्र पेंडिंग पड़े हुए हैं सरकार को इसकी जांच भी करानी चाहिए सभी छात्र छात्राएं परेशान है राज्य सरकार को इस पर जनहित को ध्यान में रखते हुए राजस्व कर्मचारी के हड़ताल को समाप्त करें या सभी प्रखंड में सभी जिलों में कोई वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें।