इतिहास बनाने का अवसर बार बार नही मिलता : बाबूलाल मरांडी

Share:

डॉ अजय ओझा।

भारत के अमृतकाल का अमृत लोकतंत्र को अमर करेगा : धर्मपाल सिंह।

रांची, 17 जुलाई । प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज एनडीए विधायकदल की एकदिवसीय राष्ट्रपति चुनाव कार्यशाला दो सत्रों में सम्पन्न हुई जिसमें आजसू विधायक लंबोदर महतो,निर्दलीय विधायक अमित यादव सहित भाजपा विधायकदल के नेता एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा,अमर कुमार बाउरी,अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, भानु प्रताप शाही,रामचंद्र चंद्रवंशी,नीरा यादव, रणधीर सिंह,अपर्णा सेन गुप्ता,केदार हाजरा,बिरंची नारायण,राज सिन्हा, नारायण दास,अमित मंडल,मनीष जायसवाल,आलोक चौरसिया,ढुल्लू महतो,कोचे मुंडा, समरी लाल,जेपी पटेल,किशुन कुमार दास,शशिभूषण मेहता पुष्पा देवी शामिल रहे।

कार्यशाला का उद्घाटन मंचस्थ नेता विधायकदल बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व मंत्री एवम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर किया।

वंदेमातरम गान विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने ,संचालन विधायक अनंत ओझा ने और स्वागत विधायक नवीन जायसवाल और भानु प्रताप शाही ने किया। कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा एवम बालमुकुंद सहाय भी उपस्थित रहे।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए नेता विधायकदल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा जीवन मे इतिहास बनाने का अवसर रोज नही मिलता। आज राष्ट्रपति चुनाव में एक आदिवासी महिला महिला उम्मीदवार को रिकॉर्ड मतों से जीताकर भारत जैसे विशाल एवम महान देश का राष्ट्रपति बनाने का अवसर हम सब को मिला है।
कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में भारत राष्ट्रपति भवन में इतिहास रचने जा रहा है।

कहा कि भारत के दूरदृष्टा मनीषियों ,चिंतकों ने जो सोच रखा था वह सब साकार हो रहा। यही सोच अंत्योदय है,सबका साथ और सबका विकास है।

उन्होंने विपक्षी दलों से अनुरोध किया कि आप भी भारत की इस गौरवगाथा को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दें।

प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि भारतीय गणराज्य के राष्ट्रपति पद केलिय एक आदिवासी महिला का उम्मीदवार होना भारत की आजादी के 75वें वर्ष अमृतकाल में निकला एक अमृत है जो भारत के लोकतंत्र को अमरता प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रपति चुनाव लोकतंत्र को मजबूत करने वाले और कमजोर करनेवालों के बीच का चुनाव है। एनडीए गठबंधन ने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक साधारण परिवार में जन्मी ,पली बढ़ी आदिवासी महिला को देश के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर लोकतंत्र को मजबूत किया है। कहा कि यह बदलता भारत है, बढ़ता भारत है,मजबूत भारत है और श्रेष्ठ भारत है।

केंद्र की ओर राष्ट्रपति चुनाव के राज्य प्रतिनिधि विधायक अनंत ओझा ने कार्यशाला में मतदान की बारीकियों और सावधानियों से सभी को परिचित कराया। साथ ही मतदान करने की सभी प्रक्रियाओं का अभ्यास भी कराया गया।


Share: