झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया

Share:

डॉ अजय ओझा।

एफआईआर में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और श्रीमती प्रीति गांधी का नाम शामिल।

एफआईआर में कांग्रेस पार्टी एवं डॉ अजय कुमार की छवि सोशल मीडिया पर धूमिल करने का आरोप।

रांची, 18 जुलाई । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आज कोतवाली थाना रांची में अमित मालवीय (आई टी सेल प्रमुख भाजपा) केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी एवं श्रीमती प्रीति गांधी के विरुद्ध भादवि धाराओं के तहत कोतवाली थाने में एफ आई आर दर्ज करवाया. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा की तीनों नें सोची समझी साजिश के तहत अपने सोशल नेटवर्किंग हैंडल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार के ANI पर दिए गए बयान को तोड़ मरोड़कर एक मिनट के वीडियो में से सिर्फ 10 सेकंड का वीडियो अपलोड कर डॉ अजय कुमार एवं कॉंग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है जो कानूनन गलत है ।

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा भाजपा नेताओं के द्वारा राष्ट्रपति जैसे गरिमामयी पद के चुनाव के ठिक पहले सोची समझी रणनीति के तहत कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की नियत से एव डॉक्टर अजय कुमार की छवि धूमिल करने की कोशिश की है l ऐसा कर भाजपा ने आदिवासी समाज का अपमान तो किया ही साथ ही साथ द्रौपदी मुर्मू जी का भी अपमान किया है, डॉ कुमार ने अपने बयान के शुरूआत मे ही राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार की प्रशंसा की उसे एडिट कर साजिशन यह कृत्य किया गया है जो IPC की धारा 153-A 415, 469,499,500 & 505(2) के तहत कानून के उल्लंघन का कृत्य है इसलिए कांग्रेस पार्टी का एक सजग राजनैतिक दल होने के नाते यह दायित्व बनता है की आदिवासी समाज के बीच भाजपा के राजनैतिक विद्वेष और आर एस एस की विभाजनकारी विचारधारा के चलते किसी प्रकार की भ्रांति फैले l भाजपा को आदिवासी सशक्तिकरण या उत्थान से कोई लेना देना नहीं है सिर्फ चुनावी नफा नुक्सान के तहत किसी समाज अथवा धर्म से जोड़कर ध्रुवीकरण का खेल इनकी आदत बन गयी है l अमित मालवीय तो लगतार ऐसी हरकत करते रहते हैं पर देश का दुर्भाग्य है की संवैधानिक पद पर बैठ कर केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी के द्वारा इस प्रकार का गैर कानूनी कृत्य किया गया है जिसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है l

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा की भाजपा के ऐसे किसी प्रयास का कांग्रेस पार्टी इसी प्रकार जवाब देगी l देश और झारखंड की आदिवासी जनता भाजपा की असलीयत जानती है और इसलिए 28 मे से 26 सीटों पर इन्हे खारिज कर चुकी है उपचुनाव मे भी दो आदिवासी समाज के लिए आरक्षित सीट पर विश्वास रैली कर के भी उनका भरोसा हासिल न करने वालों ने छद्म तरीके से भ्रांति फैला कर आदिवासी समाज और आदरणीय द्रौपदी मुर्मू जी को कुत्सित राजनीति के चलते अपमानित किया है l उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी ने आदिवासी समाज को संवैधानिक सुरक्षा मिले इसके लिए कानून बनाये वहीं भाजपा ने सत्ता मे आने के सिर्फ उनके संविधान प्रदत्त अधिकारों मे कटौती की अथवा इसका प्रयास किया है गवर्नर रहते स्वयं द्रौपदी मुर्मू जी इसकी गवाह रही हैं सी एन टी एस पी टी एक्ट में बदलाव का प्रयास की फाइल उन्होंने लौटाई थी हाल ही मे वनाधिकार कानून मे बदलाव इसका प्रमाण है l

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा की भाजपा एम्पॉवरमेंट के नाम टोकेनिज्म का सहारा लेना बंद करे l

भाजपा के सत्ता में आने के बाद राष्ट्रीय अपराध रेकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े इस बात का प्रमाण है की आदिवासी समाज के ऊपर देश भर में 8272 मामले दर्ज हैं 9.3 प्रतिशत का उछाल है NCRB के अनुसार अदालतों में कम से कम 10,302 मामले लंबित हैं l झारखंड मे साइको गोलीकांड बड़कागांव रामगढ़ और गोड्डा गोलीकांड आदिवासी छात्रावास मे पुलिस द्वारा किया गया बर्बरता पूर्ण कारवाई को लोगों ने भुलाया नहीं है l

एफ. आई आर दर्ज करवाने वालों मे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, डॉ एम तौसिफ, सतीश पॉल मूंजनी, राकेश सिन्हा, ज्योति सिंह मथारू, कुमार राजा, गौतम उपाध्याय, गौरव सिंह, राजीव चौधरी, अजय सिंह, योगेन्द्र सिंह बेनी प्रमुख रुप से शामिल थे l


Share: