दिमाग के सर्जरी के दौरान मरीज देखता रहा बिग बास और अवतार फिल्म
दक्षिण भारत से ऐसा ही खबर सामने आया है। 33 वर्षिय वरा प्रसाद जिसका की ब्रेन सर्जरी चल रहा था, उसे इस दौरान सर्जन ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ और अंग्रेजो साइन्स फिक्शन फिल्म ‘अवतार’ उसे देखते रहने को कहा। यह आपरेशन आंध्रा प्रदेश के गुंटूर शहर मे बृन्डा न्यूरो सेन्टर मे किया गया था।
सर्जरी अत्यन्त महत्वपूर्ण था। ब्रेन से गलुयमा जो बार बार जमा हो जा रहा था हटाने के लिए किया गया। इस सर्जरी के समय प्रसाद सो ना जाये इस लिए लेपटाप में मनोरंजन का प्रबंध डाक्टर द्वारा किया गया था।