सडक पर दुर्घटना, बाइक सवार की मौत
मनोज कुमार गुप्ता ,अमित कुमार गर्ग।
तुलसीपुर/बलरामपुर । रविवार दोपहर बाइक पर सवार तीन व्यक्ति तुलसीपुर से भरसैया करौंदा गांव की तरफ जा रहे थे । बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई और खंभा टूट कर बाइक चालक सोनू, पुत्र हरिपाल उम्र 35 वर्ष के ऊपर गिर गया। खम्भे के नीचे दबने के कारण सोनू की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। बाइक पर सवार हेमंत कुमार पुत्र सुंदरलाल विकास पुत्र किशोरी सभी निवासी जिला लखीमपुर घायल हो गए दोनों को उपचार हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जो खतरे से बाहर हैं। ज्ञात हो की सभी नाट्य मंडली के हैं और स्थानीय रेलवे स्टेशन अपना टिकट कैंसिल कराने के लिए आए हुए थे। यहां से वापस जाने पर रास्ते में बाइक अनियंत्रित हो गई जो खंभे से टकराई गई। जिसके कारण तीनों दुर्घटना के शिकार हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया जहाँ उनका उपचार हो चल रहा है।