धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन ने संकुल समन्वयक कमला रानी को किया सम्मानित

Share:

संपूर्ण माया संवाददाता मेदिनीनगर ।

पलामू : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गांधी स्मृति टाउन हॉल डालटेनगंज मे आयोजित समारोह में जिला प्रशासन ने तेजस्विनी योजना की संकुल समन्वयक श्रीमती कमला रनी को पूरे पलामू जिला में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं महिला उत्थान को लेकर किए गए सराहनीय कार्य के मद्देनजर पलामू के उपायुक्त आनजनेयुलू दौडे ने सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ।तेजस्विनी परियोजना के संकुल समन्वयक श्रीमती कमला रानी के कार्यों को जिला प्रशासन पलामू के द्वारा सराहा गया। इस मौके पर उपस्थित पलामू उपायुक्त श्री ए दोडे , उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ,प्रशिक्षु आई ए एस राज्य एव जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, जिला समन्वयक सुनील शर्मा, तेजस्विनी परियोजना के कई लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। पलामू के उप विकास आयुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज ने जन्घासी संकुल समन्वयक श्रीमती कमला रानी के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चूड़ी निर्माण कर बाजार से लाभ कमाने एवं आत्म निर्भरता एवं स्वालंबन के दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए भविष्य में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में राह दिखाने के लिए काफी सराहना की तथा समाज के वंचित लोगों ,आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ग्राम स्तर पर दैनिक प्रयोग की वस्तुओं को उत्पादित कर बाजार में पहुंचाने एवं उसके बिक्री से आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आवाहन किया। इस अवसर पर तेजस्विनी महिला टीम पाटन एवं जिला स्थित कर्मी उपस्थित थे।


Share: