शुआट्स के छात्रों का कैंपस प्लेसमेन्ट में चयन, मिला लाखों का पैकेज
प्रति कुलपति प्रो0 जोनाथन ए. लाल ने सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई।
नैनी प्रयागराज। सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज के छात्रों का चयन विभिन्न कंपनियों में कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से हुआ जिसमें सफल छात्रों को लाखांे के पैकेज का आफर कंपनियों द्वारा दिया गया। प्रति कुलपति प्रो0 (डा0द्ध जोनाथन ए0 लाल ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।निदेशक कैरियर प्लानिंग एण्ड काउंसिलिंग डा. देवराज बाडुगू ने बताया कि प्लेसमेंन्ट ड्राइव में 9 कम्पनियों टैफे, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा इन्टेलीपाट साप्टवेयर, बैजूस क्यू एण्ड क्यू रिसर्च इनसाइट्स प्रा0 लि0 और यूजू एग्रीकल्चर बारका ओमान डैफोडिल साफ्टवेर और पैरामिड कन्सल्टिंग आदि कम्पनियों ने प्लेसमेंन्ट का आयोजन किया। जिसमें टैफे में 6 महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा में 07 इन्टेलीपाट साप्टवेयर में 11 यूजू एग्रीकल्चर बारका ओमान में 01 बैजूस और क्यू एण्ड क्यू रिसर्च इनसाइट्स प्रा0 लि0 में एक एक मेन्डर साफ्टवेर प्रा0 लि0 में 5 छात्रों का चयन हुआ। इन नौ कम्पनियांे में कुल 34 छात्रों का चयन हुआ। बैजून से 10 लाख, इन्टेलीपाट साफ्टवेयर ने 8.65 लाख, पैरामिड कन्सल्टिंग ने 7.11 लाख, यूजू एग्रीकल्चर बारका ओमान ने 6.75 लाख, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्र ने 4.75 लाख का पैकेज छात्रों को आफर किया।