पुरी में 1 एकड़ जमीन और 3कोरड रूपये की स्वीकृति दी ओडिशा मुख्यमंत्री ने

Share:

समीर रंजन नायक ओड़िशा ब्यूरो चीफ ।

भुवनेश्वर: मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने कुल्टा समुदाय के लोगों के हित में पुरी में धर्मछाया बनाने के लिए एक एकड़ भूमि स्वीकृत की है। पुरी के सुनामूच मौजा में जमीन दी जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित धर्माध्याय के लिए विशेष समस्या कोष से तीन करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी है। हर साल कुल्टा समाज से लाखों लोग भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी आते हैं। कुल्टा समाज के एक प्रतिनिधि समूह ने 28 तारीख को मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक से मुलाकात कर उनके आवास एवं अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए धर्मशाला स्थापित करने हेतु भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को इसके लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए।
इससे कुल्टा समाज के लोग पुरी में रह सकते हैं और विभिन्न धार्मिक संस्थान भी रख सकते हैं।


Share: