उत्तर कोरिया ने दागी दो प्रोजक्टाइल
प्योंगयांग, 21 मार्च (हि.स.): उत्तर कोरिया ने शनिवार को दो कम दूरी वाली बेलिस्टिक मिसाइल दागी है। यह मिसाइल उत्तरी प्योनगन की ओर से पूर्वी सागर में दागी गई है।
दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ़ स्टाफ की ओर से कहा गया है कि यह उत्तर पूर्वी दिशा में दागी गई है। यह सुबह 6.45 और 6.50 बजे दागी गई है। इनमें 410 किलोमीटर की उड़ान भरी जो 50 किलोमीटर की दूरी तक पहुंच सकता है।
दक्षिण कोरियाई और अमेरिका खुफिया प्रशासन अन्य बारिकियों का विश्लेषण कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया की ओर से कहा गया है कि हमारी सेना स्थिति पर नजर बनाए रखे है। अगर अन्य लॉन्च होते हैं तो उसके लिए भी खुद को तैयार कर रहे हैं।
इस लॉन्च को अनुचित बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब विश्व कोरोनावायरस की महामारी से लड़ रहा है। तब उत्तर कोरिया मिसाइल दाग रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस साल में यह ऐसा तीसरी बार हुआ है जब उत्तर कोरिया ने हथियारों का परीक्षण किया है। इससे पहले 9 मार्च को तीन कम दूरी वाली निसाइल दागी गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना/मनीष