कोरोना : सऊदी में फंसे युवक ने वीडियो कॉल के जरिये किया निकाह

Share:

नई दिल्‍ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वायरस के खतरे के कारण दुनिया भर  ने अपने यहां लॉकडाउन लगा रखा है। लगभग सभी देशों के लोग कहीं न कहीं फंसे हुए है। अचानक लगाए गए लॉकडाउन की वजह से काफी लोग अपने देश वापस नहीं आ पाए है। देश की अर्थवयवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगा दी गयी है।  पाबन्दी की वजह से सऊदी का एक व्यक्ति अपनी शादी के लिए पाकिस्तान नहीं पहुँच सका।  इस वजह से पाकिस्तान में उसके रिश्तेदार और ससुराल वाले निराश हो गए।

मुहम्मद इमरान ने कई महीने पहले शादी करने की योजना बनाई थी। उनके निकाह और विदाई की तारीख तय हो चुकी थी। मगर कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन ने उनकी यह योजना पलट कर रख दी। पाकिस्तान के इमरान ने सऊदी अरब में मौजूद अपने दोस्तों और पाकिस्‍तान में रहने वाले अपने रिश्तेदारों, दोस्‍तों के कहने पर ऑनलाइन निकाह करने का फैसला कर लिया। 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *