डीआरडीओ करता है विदेश से आये हुए मास्क का जांच , अब से दिल्ली में ही होगा जाँच
अब पीपीई और मास्क का परीक्षण ग्वालियर के बजाय दिल्ली में होगा
ने पीपीई परीक्षण सुविधा डीआरडीई ग्वालियर से आईएनएमए दिल्ली स्थानांतरित की
नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। कोविड-19 से निपटने में सबसे अग्रणी डीआरडीई ग्वालियर को एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड द्वारा विदेशों से मिलने वाले मास्क को विभिन्न एजेंसियों को वितरित करने से पहले जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कोरोना महामारी के समय सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और मास्क की अत्यधिक जरूरतों को देखते हुए समय की बचत के लिए इनका परीक्षण ग्वालियर के बजाय दिल्ली में कराने का फैसला लिया है।
अभी तक यह परीक्षण सुविधा ग्वालियर के रक्षा अनुसंधान विकास प्रतिष्ठान (डीआरडीई) में होता था। सरकार ने अब परीक्षण सुविधा की जिम्मेदारी नाभिकीय औषधि तथा संबद्ध विज्ञान संस्थान/इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (आईएनएमएएस), दिल्ली को सौंपी है। आईएनएमएएस डीआरडीओ की एक अन्य प्रमुख जीव विज्ञान प्रयोगशाला है। आईएनएमएएस में बॉडी सूट और मास्क के परीक्षण और मूल्यांकन की सुविधा पहले से ही है।
इस प्रयोगशाला में पीपीई और मास्क के 50 से अधिक बैचों का परीक्षण पहले ही किया जा चुका है।