न्यूज़ रायबरेली:राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

20 फरवरी से तीन मार्च तक चलेगा सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान

घर घर ढूंढे जायेंगे संभावित क्षय रोगी

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला टीबी फोरम की बैठक बुधवार को बचत भवन में हुई । बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने की । जिलाधिकारी ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी ) के चिकित्सा अधीक्षकों को ओपीडी का पांच फीसद रेफरल टीबी की जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया । इसके अलावा निजी चिकित्सकों को क्षय रोगियों के शत प्रतिशत नोटिफिकेशन किए जाने का निर्देश दिए गया ।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा उपस्थित अन्य लोगों से क्षय रोगियों को गोद लेते हुए पोषाहार वितरित किए जाने की अपील की ।

जनपद में 20 फरवरी से तीन मार्च तक सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान (एसीएफ) चलाया जाएगा जिसके तहत कुल आबादी के 20 फीसद को कवर करते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हाई रिस्क क्षेत्रों में संभावित क्षय रोगियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चिन्हित किया जाएगा ।
जनपद में अब तक कुल 2722 क्षय रोगियों को विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं जैसे संकल्प फाउंडेशन, इनर व्हील और रोटरी क्लब आदि के द्वारा गोद लिया गया है ।
उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ शम्स रिजवान ने बताया कि साल 2022 में जिले में कुल 5854 क्षय रोगियों को नोटिफाई किया गया है और टीम घर घर जाकर क्षय रोगियों की खोज करेगी यदि रोग पाया जाता है तो उनका उपचार शुरू किया जाएगा ताकि उन्हें रोग मुक्त करके कार्यक्रम को सफल बनाया जाए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा.शम्स रिजवान,
सभी सीएचसी के अधीक्षक, अभय मिश्रा, मनीष , अमित श्रीवास्तव, अतुल कुमार , जिला क्षय रोग इकाई
और जिला टीबी फोरम के सदस्य उपस्थित रहे ।


Share: