खबर प्रयागराज:राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो (एनएचआरसीसीबी-आर) की कानपुर बैठक रूरा में संपन्न

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का सम्मान।
युवा जोश के साथ मानवाधिकार संरक्षण का संकल्प।

राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो (एनएचआरसीसीबी-आर) की कानपुर देहात की मीटिंग रूरा में संपन्न हुई जिसमें मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के साथ युवा जोश के साथ मानवाधिकार संरक्षण का संकल्प लिया गया।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएचआरसीसीबी-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) की उपस्थिति में कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर श्री कृष्ण गोपाल पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न इस विशेष बैठक में मानवाधिकार संरक्षण व भ्रष्टाचारमुक्त भारत अभियान पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को उनके विशिष्ट सामाजिक योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इसके पूर्व कानपुर टीम द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट का भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जिलाध्यक्ष डॉक्टर श्री कृष्ण गोपाल पाण्डेय, डिस्ट्रिक्ट मीडिया इंचार्ज रिज़वान खान, शैलेश प्रताप सिंह, प्रतीक दीक्षित आदि को सम्मान पट्टिका, सर्टिफिकेट, आई कार्ड, मोमेंटो, पत्रिका देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अर्पित पाण्डेय, दीपक मिश्रा, ऋषभ कश्यप, रमन गुप्ता, राज बाबू, देवराज, रोहित कुमार, रमन कुमार, मनीष शर्मा, रामशंकर नागर आदि उपस्थित रहे।


Share: