न्यूज़ प्रयागराज:सोलर कंपनी के स्पार्क एनर्जी कार्यालय का शुभारम्भ।

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

शहर के धोबी घाट स्थित पेट्रोल पंप के पास सोलर कंपनी स्पार्क एनर्जी कार्यालय का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने किया। एमडी राहुल उपाध्याय व सीईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी जीरो फाइनेंस पर घरों में सोलर लगाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिजली की खपत और उसके दाम में वृद्धि हुई है उस लिहाज से सोलर एनर्जी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। सोलर एनर्जी बिजली की अपेक्षा अत्यधिक सस्ती है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी ने प्रयागराज के अलावा उत्तर प्रदेश व देश के तमाम प्रतिष्ठित विद्यालयों, कंपनियों, कार्यालयों व अपार्टमेंट के साथ-साथ तमाम जगहों पर सोलर एनर्जी प्लांट लगाया है जो सफलतापर्वक कई वर्षों से चल रहे हैं। बता दें की प्रयागराज में यह पहली कंपनी है जो जीरो फाइनेंस पर सोलर एनर्जी प्लांट लगाने का काम कर रही है। बिजली की बिगड़ती व्यवस्था व बढ़ती हुई दरों से परेशान शहर वासियों के लिए ये संजीवनी साबित हो सकती है। इस अवसर पर इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री व वर्तमान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक सिंह, सिविल लाइंस के सभासद अशोक सिंह, एडवोकेट अनिल सिंह बिसेन, प्रदेश मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह, आर एस इंटरप्राइजेज के एमडी आरके साहू, रणविजय सिंह एडवोकेट उत्पल सिंह पाराशर, बच्चा गुप्ता, अपना दल के नेता राहुल सिंह सोमवंशी, खाना खजाना के राजन सिंह रतन सिंह तोमर व शहर के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Share: