जब हो चुनावी बुखार तो कहाँ है कोरोना की मार !

Share:

शिव नारायण त्रिपाठी।
शहडोल । कोरोना को लेकर लोग सतर्कता भी बरत रहे हैं और लापरवाह भी हैं। यह स्थिति शुरू हुए सामान्य कामकाज में तो देखने को मिल ही रही है साथ ही प्रदेश में चल रहे उप चुनाव के प्रचार में भी कमोबेश ऐसा ही है, जहां लोग सभाओं में जा रहे हैं तो कोरोना से बचाव को लेकर सतर्कता भी बरत रहे हैं और लापरवाह भी नजर आ रहे हैं। वैसे इस लापरवाही से प्रशासन भी अछूता नहीं है तभी तो सभा की परमीशन तो दे दी जाती है लेकिन वहां सोशल डिस्टेंसिंग की कैसी धज्जियां उड़ रही है इस ओर अब देखने सुनने वाला कोई नहीं है।
हालांकि इन सबके बीच सतर्कता के कुछ भाव भी देखने को मिल रहे हैं। जैसा कि आज शुक्रवार को एक चुनावी सभा में देखने को मिला। दरअसल अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतहरी मिनी स्टेडियम में शुक्रवार को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं वहाँ के एक मंत्री कवासी लखमा कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए थे । मिनी स्टेडियम में किए जा रहे आयोजन से यह तो तय हो गया था कि सभा स्थल में प्रवेश का द्वार सीमित होगा। सुरक्षा की दृष्टि से यह व्यवस्था तो रही किंतु पंडाल में कोरोना को लेकर वह एहतियात देखने को नहीं मिली जिसकी जरूरत है। वैसे कोरोना से बचाव के लिए पंडाल में प्रवेश करते समय वहां एक काउंटर में सेनेटाइजर, मास्क व टेम्परेचर चेक करने के बाद ही लोगों को आगे जाने दिया जा रहा था। लेकिन यह सतर्कता लोगों की इच्छा पर ही निर्भर रहा, क्योंकि अधिकांश लोग तो उस काउंटर के दांए-बांए से सीधे पंडाल में जा रहे थे और उन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं था और न ही कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा था।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *