नगर पालिका द्वारा बनवाए गए सौंच स्थल को कब्जा करके प्रसासन को ठेंगा दिखा रहे व्यापारी
अतुल श्रीवास्तव।
ज्ञात हो कि अभी हाल ही में निकट बड़गांव पुलिस चौकी बिजली दफ्तर से सटे शौचालय का निर्माण नगर पालिका के अधीन कराया गया था। जो आम राहगीरों के उपयोग करने का उद्देश्य था। जिसे विधुत पावर कारपोरेशन की स्थित दीवाल से सटे चाय बेचने ,फल वाले के साथ ही आजकल शौचालय के ठीक सामने चाऊमीन विक्रेता ने कर लिया सौचालय की घेराबंदी। शौच करने वाले महिला व पुरुष को यही चाउमीन, फल व चाय विक्रेता शौच करने से करते हैं मना और वाद-विवाद के साथ मारपीट पर हो जाते आमादा ।
सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों निर्माण के बाद नगरपालिका विभाग इसकी सुधि नही ले रही, बडगांव पुलिस चौकी जैसे अत्यंत भीड़-भाड़ वाले इलाके में जहाँ 24 घंटा पीआरडी, होमगार्ड व उत्तर प्रदेश की पुलिस की तैनाती के बाद इनके हौसले इतने बुलंद हो जाते कि पालिका द्वारा बनाए गए शौचालय में ये बना रखे है अपना कब्जा।
क्या इन्हें बड़गांव चौकी की पुलिस, नगर कोतवाली व नगर प्रशासन के साथ ही नगर पालिका परिषद के अधिकारियों का कोई खौफ नहीं यक्ष प्रश्न।