किसानों के पराली जलाने पर शासन प्रशासन द्वारा रोक, किसानों ने की अपने हक की मांग

Share:

मनोज करवरिया।

समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में सिराथू विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी की अगुवाई में आज तहसील परिसर सिराथू में किसानों के पराली जलाने पर शासन प्रशासन द्वारा रोक लगाने एवं मुक़दमा दर्ज करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया और महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित एक पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार सिराथू को सौंपा गया।

मांगे…
1…किसानों को पराली जलाने की छूट दी जाए और पराली जलाने पर किसी किसान को परेशान न किया जाए।

किसान अपनी हक की मांग करते हुए।

2…जिला प्रशासन कौशांबी द्वारा पराली जलाने पर जिन किसानों के ऊपर मुकदमा दर्ज किए गए है, उन किसानों के मुकदमे वापस लिए जाएं।

3…पशुपालन विभाग द्वारा किसानों से एक निश्चित दर पर पराली का क्रय किया जाए।

4…पराली जलाने के नाम पर किसानों से जुर्माना वसूल करने का सरकारी आदेश रद्द किया जाए और जिन किसानों से जबरन जुर्माना वसूल किया गया है, उन्हें वापस किया जाए।

5…सरकार द्वारा सिर्फ किसानों पर ही नहीं बल्कि सभी सरकारी एवं प्राइवेट विभागों एवं संस्थाओं के द्वारा प्रदूषण पैदा करने पर भारी जुर्माना और कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं।

इस अवसर पर प्रेम चन्द्र केसरवानी (जिला अध्यक्ष), जय करन सिंह यादव, दिलीप तिवारी, सारुख अहमद, नीतेश कुमार, राम सजीवन, संगीता पटेल आदि मौजूद रहे।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *