जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने फूलपुर सी एच सी का किया औचक निरीक्षण

Share:

उर्मिला शर्मा।

फूलपुर। शासन द्वारा ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश जारी किया है। जिसमे जिलाधिकारी की मुख्य भूमिका निर्धारित की गई है। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सी एच सी फूलपुर का औचक निरीक्षण करते हुए हकीकत जानने की कोशिश की। उनके पहुंचते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हड़कम्प मच गया ।

जिलाधिकारी ने उक्त सी एच सी के आस पास स्वच्छता और साफ सफाई को देखने के बाद अभिलेखों और दवाओं के बारे में जानकारी ली। तहसील स्तर की अस्पताल होने के नाते यहां रोगियों की संख्या अधिक रहती है। अधिकांस लोगो का आरोप रहा की रैबीज इंजेक्शन का आए दिन टोटा रहता है। जिससे लोग बाजार से खरीद कर लगवाने को मजबूर रहते है। जिलाधिकारी ने कहा की क्षेत्र के रोगियों को हर प्रकार की सुविधाएं मिलनी चाहिए। लोगो के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होंने कहा की डाक्टर अपने जिम्मेदारियों का हर हाल में निर्वाहन करे। इस मौके पर सी एच सी अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय सहित अन्य डाक्टर और स्टाप मौजूद रहे । इसके पूर्व जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय हरभानपर का निरीक्षण किए। जिसमे बालिकाओं से शिक्षा के बारे में अलग से जानकारी लेने के साथ ही खान पान जलपान और रहन सहन के बारे में बारीकी से पूंछ तांछ किए। अधिकांस बालिकाओं ने किसी प्रकार की असुविधा की कोई शिकायत नहीं किए जिससे जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे।


Share: