न्यूज़ प्रतापगढ़ :मदर मेरी एंड जीसस कान्वेंट स्कूल मे मनाया गया क्रिसमस डे

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

लालगंज प्रतापगढ़। लालगंज के मदर मेरी एंड जीसस कान्वेंट स्कूल में बड़े ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस डे। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम बच्चो द्वारा आयोजित किए गए। इसमें बच्चो ने जीसस के जन्म का वृतांत नामक नाटक को प्रस्तुत किया गया जो बड़ा ही रोमांस रहा। इस नाटक के पश्चात सेंटा क्लास में आकर सब बच्चो को चाकलेट खाने को और टाफीया वितरित किए गए जिसमे स्कूल के सभी बच्चो ने खूब मनोरंजन हुआ। इसके साथ ही बच्चो ने मेले का आयोजन किया जिसमें उन्होंने छोटी दुकानें लगाकर प्रत्येक काम की बात को हमे समझाया। जिसमे बच्चो द्वारा क्रिसमस गीत नृत्य तथा ईशा मसीह के जीवन पर आधारित महान घटना के जीवन पर प्रमुख पहलुओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे ने सेंटा बनाकर क्रिसमस का संदेश दिया एवम छात्र छात्राओं ने परी रूप सज्जा के साथ मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक मनोज कुमार सिंह ने उपहार देकर उनका प्रोत्साहन किया । वही विद्यालय के प्रधनाचार्य शबाना खान ने कहा कि प्रभु ईशा मसीह के बारे में और उनके शुभ वचन के बारे में बताया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। जैसे कि सुनील यादव, शिव संकर सिंह, प्रदीप सिंह, उज्ज्वल सिंह, अनूप विश्वकर्मा, ओम यादव, गुंजन शुक्ला, प्रतिमा सिंह, सूभी जयसवाल, रंजना शर्मा, अर्चना विश्वकर्मा, नसरीन बानो सभी लोग शामिल रहे।


Share: