फर्जी चीफ जस्टिस के मामले में विधायक ने दर्ज कराया मुकदमा

Share:

बांदा, 08 मई (हि.स.)। फर्जी चीफ जस्टिस बनकर फोन करके एक प्रशासनिक अधिकारी का तबादला कराने के लिए तिंदवारी से भाजपा विधायक बृजेश प्रजापति को कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विधायक की तहरीर पर कोतवाली बांदा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

 विधायक ने कोतवाली प्रभारी को दी गई तहरीर में अवगत कराया है कि गत 3 मई को रात लगभग 9.30 बजे डीएम बांदा के आवास से फोन नंबर 220333 से सीयूजी  मोबाइल नंबर पर फोन आया। व्यक्ति ने बताया कि वह डीएम आवास से बोल रहा है। यह भी बताया कि चीफ जस्टिस इलाहाबाद हाईकोर्ट आपसे बात करना चाहते हैं।
  डीएम से आवास से मोबाइल नंबर 972180353 पर रात्रि 9.41 पर कॉल आया। परिचय देने के बाद खुद को चीफ जस्टिस बताते हुए व्यक्ति ने कहा कि जनपद हरदोई में तैनात एसडीएम का स्थानांतरण जनपद लखीमपुर खीरी कराना है। इसके लिए आप कार्मिक विभाग को एक पत्र लिख दीजिए और शासन से पैरवी भी कर लीजिए।
 सोमवार को सुबह फिर से उसी नंबर से कॉल किया गया और बीती रात की बात का ध्यान दिलाते हुए काम कराने को कहा गया। इस कॉल के आधार पर विधायक ने जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल को जानकारी दी। जिस पर जिलाधिकारी ने भी फोन करने वाले व्यक्ति के चीफ जस्टिस होने मे शंका जाहिर की और पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश भी दिए। इधर गुरुवार की शाम पुलिस ने विधायक की तहरीर पर मोबाइल नंबर के आधार पर धारा 420, 507 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू कर दी है। 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *