अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक संपन्न

Share:

डॉ अजय ओझा।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की एक बैठक करम टोली स्थित toyota शोरुम स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के अध्यक्ष ज्ञान शंकर ने की। बैठक में संगठनात्मक दृष्टिकोण से कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि झारखंड में सभी उप जाति को संगठित कर एक सशक्त संगठन तैयार करना है। इसके निमित एक महीने के अंदर प्रदेश के सभी जिलो में बैठक आयोजित की जाएगी। समाज के सभी घटकों को साथ लेकर एक सशक्त संगठन का निर्माण करना है। साथ ही प्रत्येक माह संगठन की बैठक आयोजित की जाएगी। जब तक अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का अपना कार्यालय का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक करम टोली स्थित toyota शोरूम के पहले तले पर वैश्य महासम्मेलन का कार्यालय का संचालन किया जाएगा।

बैठक में सुमित केशरी के हत्यारों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता व्यक्त की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान शंकर के नेतृत्व में जल्द ही समाज के लोग उनके परिवार से मिलने पालकोट जाएंगे। संगठन इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है। दो तीन दिनों में अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी। संगठन की ओर से 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज के इस बैठक में प्रदेश के महामंत्री संजय चौधरी राष्ट्रीय मंत्री प्रेम कटारूका, ललित चौधरी, संजय पोद्दार, अरविंद गुप्ता, रमेश अग्रवाल, राम किशोर साहू, पंकज कुमार कश्यप , हजारी प्रसाद मोदी, उपस्थित थे।


Share: