खबर प्रतापगढ़:बलीपुर ए एस एम ग्रुप प्रधान कार्यालय पर बास्केटबॉल खिलाड़ियों कों किया गया सम्मानित

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

आज दिनांक 11 अगस्त 2023 को बलीपुर स्थित ए एस एम ग्रुप के प्रधान कार्यालय पर दिनांक 9 अगस्त 2023 को रायबरेली पीएसी ग्राउंड पर एक दिवसीय अंडर-180बास्केटबॉल बालक एवं बालिका वर्ग इन्विटेशनल टूर्नामेंट संपन्न हुआ जिसमें रायबरेली ऊंचाहार, बछरावां तथा प्रतापगढ़ बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने प्रतिभाग किया इसमें बालक वर्ग में ए एस एम ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, साकेत अकैडमी प्रतापगढ़ ने द्वितीय स्थान तथा शिवानी डिफेंस एकेडमी बछरावां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में ए एस एम ग्रुप प्रथम स्थान, साकेत एकेडमी द्वितीय स्थान तथा तीसरा स्थान बछरावां ने प्राप्त किया था उसी परिपेक्ष में ए एस एम ग्रुप के संस्थापक तथा बहुजन समाज पार्टी के सदर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी डॉ आशुतोष त्रिपाठी जी की अनुपस्थिति में उनकी धर्मपत्नी समाज सेविका एवं दहेज प्रथा विरोधी मंच की अध्यक्ष श्रीमती नित्या त्रिपाठी ने सभी ए एस एम ग्रुप के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों को सम्मानित एवं प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि यह वह क्षण होता है जब सभी लोग व खिलाड़ी इस दिन का इंतजार करते हैं सभी के मन में खुशी उत्साह व उमंग का संचार होता है वैसे समस्त खिलाड़ी कड़ी मेहनत के बाद जब खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा को दिखाने व कोच की मेहनत का परिणाम प्रदर्शित करने के लिए उत्साहित रहते हैं जब परिणाम सार्थक होता है तो खिलाड़ी लोग फूले नहीं समाते हैं लेकिन खिलाड़ियों की मेहनत का श्रेय कोच को जाता है जो रात दिन मेहनत कर बच्चों की तरह तरासता है वह बच्चों में सोने की तरह चमक देखना चाहते हैं मैं सभी खिलाड़ियों को तथा कोच को बहुत-बहुत बधाई देते हुए शुभकामनाएं देती हूं तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास करती हूं कि आने वाले समय में ए एस एम ग्रुप के खिलाड़ी और उच्च स्तर की प्रतिभा दिखाते हुए ए एस एम का नाम और ऊंचे पर ले जाएंगे।


बालक वर्ग में सुधांशु त्रिपाठी दिव्यांशु यादव अभिजीत सिंह सिद्धार्थ सिंह तेजस वैश्य आदर्श सिंह नावेद अली दिव्यांशी अनिकेत मयंक सिंह यशवर्धन एवं कार्तिकेय तथा बालिका वर्ग में संभावना मिश्रा ,श्रेया मिश्रा ,सृष्टि गौड, आरती ,ईशा मिश्रा, स्वाति सिंह, नेहा मिश्रा ,शिवानिका त्रिपाठी ,दिव्या यादव, कनक सिंह ,चांदनी सरोज ,निशा यादव ,रिंकी सरोज थी।


Share: