न्यूज़ प्रतापगढ़:लूट के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त 01 अवैध देसी तमंचा-कारतूस, 4 अवैध देसी बम, लूट के 03 मोबाइल फोन व लूट के 750 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

भोजपुरी गाने पर हाथों में अवैध तमंचा लेकर दो युवक का वीडियो रील सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद के थाना कोहडौर के उ0नि0 श्री रवि चौधरी, उ0नि0 रामजन्म पाण्डेय मय हमराह देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 87/2023 धारा 392,411,420,465,468 भादवि व 3/25 आयुध अधि0 से संबंधित 01 अभियुक्त अजमल खान पुत्र अमजद खान निवासी सरोज चौराहा काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को 01 अवैध देसी तमंचा 315 बोर व 01 कारतूस 315 बोर तथा प्लास्टिक के थैला में 04 अवैध देसी बम व जामा तलाशी से लूट के 750 रूपये व 03 मोबाइल फोन के साथ थाना क्षेत्र के पूरे कोलाहाल प्राइमरी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया ।

मु0अ0सं0 87/23 उपरोक्त से संबंधित 01 अभियुक्त इमरान खान पुत्र जमील खान नि0ग्राम वाजिदपुर रामापुर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।

उक्त बरामदगी के संंबंध में थाना कोहंडौर पर मु0अ0सं0 94/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 व मु0अ0सं0 95/23 धारा 4/5 विस्फोटक अधि0 बनाम अजमल खान उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।

पूछताछ का विवरण-

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 31.05.2023 को ग्राम सून्दरपुर, मकूनपुर नहर के पास से मैं और मेरे दो साथी ने मिलकर पल्सर मोटर साइकिल से समय करीब 10.30 बजे रात्रि में एक व्यक्ति से मोबाइल व 13,500/- रूपये छीनकर भागे थे । लूट के पैसों के बंटवारे में मुझे 4000/- रूपये मिले थे जिसमें से खर्च होने के बाद शेष यह बरामद 750/- रूपये हैं । दिनांक 08.06.2023 की रात्रि 8.30 बजे में हम तीनों थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में चमरौधा पुल के पास से एक व्यक्ति से मोबाइल छीने थे, हम लोग साथ में रहकर और भी कई छिनैती जैसी घटनाए किये हैं ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1- अजमल खान पुत्र अमजद खान निवासी सरोज चौराहा काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़

बरामदगी –
1 – 01 अवैध देसी तमंचा 315 बोर व 01 कारतूस 315 बोर,
2 – प्लास्टिक के थैला में 04 अवैध देसी बम,
3 – लूट के 750 रूपये व 03 मोबाइल फोन (जामा तलाशी से)

पुलिस टीम – उ0नि0 श्री रवि चौधरी, उ0नि0 रामजन्म पाण्डेय मय हमराह थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ ।


Share: