तहसील बारा के 747 श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत वितरित की गई साइकिल

Share:

उर्मिला शर्मा ।

उप श्रम आयुक्त ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि गुरूवार को श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इण्टरमीडिएट कालेज, जसरा के प्रांगण में उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत तहसील बारा के 747 श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को साइकिल वितरित की गई। साथ ही चयनित छात्र एवं छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत 9वीं एवं 10वीं पास छात्र/छात्राओं को रू0 1,200/- छमाही तथा 11वीं एवं 12वीं पास छात्र/छात्राओं को रू0 1,500/- छमाही छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर सी0एस0सी0 द्वारा असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों का ई-श्रम के अन्तर्गत पंजीयन भी कराया गया एवं आयुष्मान कार्ड भी बनाये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 अजय कुमार, मा0 विधायक बारा थे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में श्री विश्वनाथ भारती, जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री लालाराम, सहायक श्रम आयुक्त, प्रयागराज द्वारा बोर्ड द्वारा संचालित सभी योजनाओं तथा असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन केे सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में श्री दिनेश चंद्र सरोज, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्री निरंकार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्रीमती शक्ति राय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं श्रम विभाग के साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share: