न्यूज़ रायबरेली:विशेष टीकाकरण पखवडा में अब तक12,721 बच्चों कों लगे टीके

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

फरवरी और मार्च में भी चलेगा विशेष टीकाकरण पखवाड़ा।
जनपद में नौ जनवरी से शून्य से पाँच साल तक की आयु के बच्चों को मीजल्स रूबेला सहित अन्य ड्यू टीकों से आच्छादित करने के लिए विशेष टीकाकरण पखवारा चल रहा है।नौ जनवरी से 16 जनवरी तक शून्य से पाँच साल तक की आयु के कुल 12,721 बच्चों को टीके लगाए जा चुके हैं।यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरुण कुमार वर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।उन्होंने बताया कि यह पखवारा 20 जनवरी तक चलेगा।इसी तरह यह पखवारा 13 से 24 फरवरी और 13 से 24 मार्च तक चलेगा।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि दिसंबर माह में शून्य से पाँच वर्ष की आयु के बच्चों की टीकाकरण की स्थिति जानने के लिए हेडकाउंट सर्वे कराया गया था।इसके तहत कुल 5,87,821 लाख घरों का सर्वे किया गया।जिसमें शून्य से एक वर्ष के कुल 55,130, एक से दो साल के कुल 58,650 बच्चे और 1,27,906 बच्चों का सर्वे किया गया।जिसमें कुल 20,308 बच्चे मीजल्स-रूबेला (एमआर) सहित अन्य ड्यू टीकों से वंचित मिले।इसी क्रम में कुल 3,729 बच्चों को पेन्टावेलेंट-एक, 3,631 बच्चों को पेन्टावेलेंट-दो और 3,507 बच्चों को पेन्टावेलेंट लगाने का लक्ष्य है।वहीं 4,602 बच्चों को एमआर-1 और 4839 बच्चों को एमआर-2 लगाने का लक्ष्य है।अभी तक 2,663 बच्चों को पेन्टावेलेंट (गलघोंटू, काली खांसी, टिटेनस, हिपेटाईटिस-बी, हीमोफिलस इंफल्यूएन्ज़ा-बी, मेनिंजाइटीस और निमोनिया)-एक, 2578 बच्चों को पेन्टावेलेंट-दो, 2466 बच्चों को पेन्टावेलेंट-तीन, 2478 बच्चों को एमआर-एक और 2536 बच्चों को एमआर-दो का टीका लग चुका है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि नियमित टीकाकरण मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में से एक है।इसी क्रम में सरकार द्वारा दिसंबर 2023 तक मीजल्स रूबेला(एमआर) के उन्मूलन एवं नियमित टीकाकरण में गुणात्मक सुधार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शून्य से पाँच साल तक की आयुवर्ग के बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण पखवारा चलाया जा रहा है।जिला चिकित्सालय (पीपीसी) मे प्रतिदिन एवम शहरी पीएचसी देवानंदपुर, किला बाजार एवम गोरा बाजार मे मंगलवार से रविवार तक सुबह 8 बजे से 02बजे तक टीकाकरण होगा।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी.एस.अस्थाना ने बताया कि 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण किया जाता है।यह बीमारियाँ हैं – टीबी, पोलियो, खांसी, गलघोंटू, खसरा, काली हिपेटाइटिस, टिटेनस, निमोनिया, वायरल डायरिया, दिमागी बुखार और रुबेला। इस अवसर पर डा अरविन्द कुमार नोडल शहरी टीकाकरण, अनिल पांडे, वन्दना त्रिपाठी, डीएमसी यूनिसेफ, शाहाना जमीर , आदि उपस्थित रहे।


Share: