खबर ललितपुर:राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो में 101 सदस्यीय ललितपुर जिला टीम ने बनाया नया रिकॉर्ड

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

सबसे कम समय में सबसे तेज विस्तार।

ललितपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में 101 सदस्यों की संख्या के साथ ललितपुर जिला टीम भारत वर्ष की सबसे बड़ी टीम बनने का रिकार्ड बनाया है।
जानकारी के अनुसार जनपद कानपुर देहात में रूरा के मूल निवासी प्रतीक दीक्षित जोकि वर्तमान में जनपद ललितपुर में मड़ावरा के निवासी हैं उन्होंने सामान्य सदस्य के रूप में संगठन में जुड़ने के बाद अपने सहयोगियों के साथ अथक प्रयास करके मात्र 2 महीने में ललितपुर में 101 से अधिक समाजसेवियों को संगठन से जोड़कर ललितपुर जिला टीम को भारत वर्ष की सबसे बड़ी टीम बनाया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट सहित पूरे संगठन ने प्रतीक दीक्षित सहित पूरे ललितपुर जिला टीम को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
बता दें कि संगठन में एक सामान्य सदस्य के रूप में जुड़े प्रतीक दीक्षित प्रमोशन के साथ पहले ललितपुर जिला प्रभारी व फिर झांसी मंडल सदस्यता प्रभारी के दायित्व पर जाने के बाद अब संगठन में राष्ट्रीय संयुक्त सचिव व उत्तर प्रदेश एवम मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रभारी भी हैं। राष्ट्रीय संयुक्त सचिव प्रतीक दीक्षित के साथ ललितपुर जिला टीम के जिलाध्यक्ष राहुल देव वर्मा, संरक्षक कपिल देव वर्मा, अनीस मोहम्मद, जिलाध्यक्षा (महिला विंग) नसरीन बानो, मंडल अध्यक्ष झांसी बृजेश कुमार चौबे, महरौनी तहसील अध्यक्ष विवेक जोशी, मड़ावरा तहसील के उपाध्यक्ष राजीव जैन, स्पेशल टीम 285 के अजय सोनी व उनके साथियों का संगठन विस्तार में बड़ा योगदान रहा है।


Share: