न्यूज़ रायबरेली:जिले में संचारी रोगों के खिलाफ शुरू हुआ विशेष अभियान

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवम दस्तक अभियान का शुभारंभ शनिवार को चक अहमदपुर प्राथमिक विद्यालय स्काउट भवन में पूर्व नगरपालिका चेयरमैन पूर्णिमा श्रीवास्तव के द्वारा किया गया | इस मौके पर पूर्व नगर पालिका चेयरमैन ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवम दस्तक अभियान रैली को हरी झंडी दिखा रवाना किया।
उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में साफ सफाई एवम लार्वा नाशक छिड़काव का खास ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी यूनिसेफ, पाथ संस्था के प्रतिनिधि, सहायक मलेरिया अधिकारी एवम मलेरिया निरीक्षक, स्कूल के अध्यापक एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
इसके अलावा बचत भवन में स्कूल चलो अभियान की बैठक जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें इस अभियान के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी ने सभी विभागों से अनुरोध किया है कि अपने अपने विभागों का निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करें जिससे जनपद में संक्रामक और वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण पाया जा सके तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में साफ सफाई तथा लार्वा नाशक छिड़काव कराया जाए।
सभी विभागों को यह निर्देश दिए गए हैं कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार कार्य करें ।


दस्तक अभियान के दौरान आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रतिदिन अपने क्षेत्र में घरों का भ्रमण करेंगी तथा बुखार के रोगियों की सूची, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची और साथ ही घरों के अंदर ऐसे पात्र जिसमें मच्छर प्रजनन की स्थिति है उसको नष्ट करेंगी और सूची तैयार कर एनएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर प्रस्तुत करेंगी।


Share: