सौ से अधिक बसें सरेंडर करेगा परिवहन निगम

Share:

जयति भट्टाचार्य।

प्रयागराज: 14 मई , 2021 । कोरोना कर्फ्यू के कारण यात्रियों की संख्या नाम मात्र की रह गई है। इससे परिवहन निगम के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। लखनऊ, गोरखपुर,कानपुर सहित अन्य रूटों की बसों के लिए अब किराया भी निकालना मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी एसी बसों की है जिसमें यात्री ही नहीं आ रहे हैं। परिवहन निगम 100 से अधिक बसों को सरेंडर करने की तैयारी में है। अगले महीने 40 एसी बसें और 60 से अधिक सामान्य बसों को आरटीओ को सरेंडर किया जाएगा।

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक
टीकेएस बिसेन ने बताया कि सीट के अनुसार 50 फीसदी सवारी लेकर बस संचालन का निर्देश जारी किया गया है, लेकिन ज्यादातर बसों पर 20 यात्री भी नहीं हो रहे हैं। इससे बसों के परिचालन में समस्या हो रही है। निगम को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसलिए अगले महीने 100 से अधिक बसों को सरेंडर किया जाएगा। अगर स्थिति सामान्य हो जाएगी तो परिचालन बढ़ेगा।


Share: